बाराबंकी। पुलिस को मिली सफलता मुखबिर की सूचना पर बैट्री चोरी करने वाले दो चोरों कार सहित किया गिरफ्तार। प्रभारी निरीक्षक थाना सफदरगंज संदीप कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 अनुरुद्ध प्रताप सिंह मय थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 67/2020 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये दो अभियुक्तगण 1.पंकज कुमार यादव पुत्र पारस राम यादव निवासी जोगा रामपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 2.राजेश उर्फ बाबी पुत्र नौमीलाल निवासी जोगा रामपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को मुखबिर की सूचना पर प्रतापगंज मन्दिर के पास हाइवे से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद बैट्रा व 01 अदद सब्बल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद कार यू0पी0 32 डी एफ 2396 बरामद हुआ ।
बैट्री चोर चढ़े पुलिस के हत्थे