बाराबंकी-हैदरगढ़ पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेश पर जनपद बाराबंकी में इनामिया अपराधी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ को अपने सर्किल के निरीक्षकगण को अभिसूचना एकत्र हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ श्री धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-23.03.2020 को मुखबिर की सूचना पर गंगापुर संसारा जाने वाले मार्ग पर बने गेट थाना हैदरगढ़ से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 50 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त अजय सिंह उर्फ पुतान सिंह पुत्र रनबहादुर सिंह निवासी सतरही थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना हैदरगढ़ में मु0अ0सं0-113/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
50 हज़ार का इनामी अभियुक्त गिरफ़्तार