45 लाख क़ीमती अवैध शराब पकड़ी गयी ,

बाराबंकी- हैदरगढ़ में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध रूप से लायी जा रही शराब की बरामदगी का अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ ने निरीक्षकगणों से अभिसूचना तन्त्र को विकसित कराया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ श्री धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम को दिनांक 23.03.2020 को बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सूचना संकलन करते हुये एक बड़ी सफलता मिली । मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम चौबीसी के पास गठित टीमों द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी नंगल थाना अजनाला जनपद अमृतसर(पंजाब) को समय 03.00 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त वीरेन्द्र द्वारा DCM गाडी पर अवैध रूप से देशी ठेके की शराब परिवहन करने के लिए DCM के आगे रजिस्ट्रेशन नम्बर HR 38 B8287 तथा पीछे HR 38 B 9294 अंकित किया गया था। पुलिस से बचने के लिए DCM में बाहर की तरफ 720 बाक्स अण्डे लदे थे। DCM के आगे व पीछे अलग अलग नम्बर होने के कारण शक के आधार पर DCM का कोना खोलकर देखा गया तो 1110 पेटी अवैध शराब बरामद हुई,अभियुक्त वीरेन्द्र ने पूछताछ पर बताया कि यह माल इन्द्रजीत सिंह निवासी राजपुरा, जनपद पटियाला ने भेजा है, और बनारस जायेगा । बनारस में जिसके पास माल जायेगा, उसका नाम नही जानता हूँ । अभियुक्त व अन्य वांछित 04 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हैदरगढ में मु0अ0स0 111/2020 धारा 272/419/420/467/468/471/ भा0द0वि0, धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।