विद्यार्थी जीवन अपने आप मे मूल्यवान है:नम्रता

 प्रयागराज,ध्यान योग जन जागृति सेवा संस्थान व ह्यूमन वेलफेयर एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से ब्रह्मप्रिया नम्रता कमलिनी जी द्वारा ज्वाला देवी इंटर कालेज प्रयागराज में मोटिवेशनल प्रोग्राम किया गया।विद्यार्थी जीवन अपने आप में बहुत ही मूल्यवान है,मनुष्य जीवन का सबसे सुनहरा क्षण है, इसलिए हर पल सीखने की प्रवृत्ति में रहे ,अपने माता पिता के प्रति धन्यवाद की भावना रखे, शिक्षक के प्रति अभिवादन, अपने   कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे ,सबसे पहला कर्तब्य अपने प्रति, फिर माता पिता और फिर अपने प्रिय जानो के प्रति, फिर राष्ट्र और फिर विश्व के प्रति ।
जीवन का सम्पूर्ण विकास ध्यानयोग के माध्यम से संभव है। अंतर जगत का जागरण आवश्यक है, यदि जीवन में सम्पूर्णता चाहिए तो शुद्ध विशुद्ध  आचरण और सुंदर समाज का निर्माण करे, प्रभु के चरणों मे नित नई प्रार्थना के साथ जीवन की शुरुआत करे।आपके जीवन की बागडोर आपके हाथ है,मेरी बातों को ध्यान में रखें और कोशिश करे जीवन को पूर्ण करने के लिए, मैं भी प्रभु से प्रार्थना करती हूं और आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं।