सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर आवश्यकता आंकलन एवं संकुल बैठक

आज दिनांक 25.02.2020 को चाइल्ड लाइन 1098 टीम जिला उपकेंद्र बनीकोडर बाराबंकी
द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर आवश्यकता आंकलन एवं संकुल बैठक
का आयोजन किया गया, जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों,
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित अनेक स्टेक होल्डर व समुदाय के लोग भाग लिया।
बैठक  चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 हेमंत कुमार जी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। डॉ
हेमंत जी ने बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों
में प्रायः खून की कमी पाई जाती है, इसका प्रमुख कारण बच्चों के पेट मे कीड़े
होना और समय पर भोजन व संतुलित भोजन न लेना है, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम
चलाना चाहिए।चाइल्ड लाइन टीम सदस्य राम कैलाश ने बैठक में उपस्थित सभी
पदाधिकारियों को चाइल्ड लाइन का टोल फ्री नंबर 1098 के प्रति जागरूक करते हुए
कहा कि तमाम बच्चे ऐसे विषम परिस्थितियों में पाए जाते हैं जिनका स्वास्थ्य
जांच एवं उपचार कराना चाइल्ड लाइन के लिए पहला कार्य होता है। बच्चों के उपचार
व स्वास्थ्य जांच करने में अस्पताल का सहयोग मिलना जरूरी होता है। जिसके लिए
चिकित्सकों से अपील की गई। चाइल्ड लाइन ने बताया कि कोई भी बच्चे मुसीबत में
हो तो 1098 नंबर पर फोन कर मदद ले, कोई बच्चा बीमार व अकेला हो, किसी बच्चे को
आश्रय की जरूरत हो, किसी बच्चे को छोड़ दिया गया हो, या गुम हो गया हो, किसी
बच्चे का उत्पीड़न या उसका शोषण हो रहा हो, किसी बच्चे का अपरहण हो रहा हो, या
होने वाला हो, किसी बच्चे का बाल विवाह हो रहा हो, या होने वाला हो, किसी
बच्चे को पोषक आहार की जरूरत हो आदि बच्चे मुसीबत में हो तो 1098 नंबर पर फोन
करे।
आगे बताते हुए टीम सदस्य ने
 कहा कि बच्चों को अपने मोहल्ले के व माता- पिता का मोबाइल नंबर याद कराना अति
आवश्यक है, जिससे कि बच्चा अगर किसी मुसीबत में है तो वह इन नंबर पर फोन करके
सूचना दे सकता है। और मां बाप को अपने बच्चों से हमेशा दोस्ताना व्यवहार करना
चाहिए ताकि वे बच्चे अपने मन की बात बिना डरे बता सके। तथा अपने आस -पास में
रहने वाले लोगों की जानकारी रखना चाहिए। टीम सदस्य ने सभी को स्पांसरशिप योजना
के बारे में जानकारी दी। तथा भिक्षा/ बाल श्रम मे लिप्त बच्चे दिखे तो 1098 पर
सूचना दें। बैठक में
कन्या सुमंगला योजना,
बाल विवाह की रोकथाम
बालश्रम, भिक्षावृत्ति को रोकने आदि पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर श्री धर्मेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता
निशा,  संजीता ए एन एम पूनम, पूजा सिंह, संगीता रुकमणी बीसीपीएम विनय कुमार
तथा चाइल्ड लाइन टीम आदि तमाम आशाबहू  इस कार्यक्रम में मौजूद रही।