रोजगार मेले का आयोजन 84 अभ्यर्थियों का चयन किया गया

बाराबंकी-श्री दीपक कुमार यादव, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी ने बताया कि दिनांक 25.02.2020 को संस्थान परिसर में आयोजित रोजगार मेले में कुल सम्मिलित 138 अम्यर्थियों में से 84 अभ्यर्थियों का परीक्षा/साश्रात्कार के माध्यम से चयन किया गया। रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों में किष ट्रेड कार्प प्रा०लि0, अहमदाबाद, गुजरात के एच0आर0 श्री शुभम् मौर्या के द्वारा 37 में से 35 अभ्यर्थी, नाइस सोलर एनर्जी पावर सिस्टम, बाराबंकी/लखनऊ के एच0आर0 श्री ज्ञान प्रकाश वर्मा के द्वारा 63 में से 45 एवं वेबको इण्डिया प्रा०लि0, बाराबंकी के एच0आर0 श्री मनीष गुप्ता द्वारा 38 में से 04 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनोपरान्त चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनी के एच0आर0 द्वारा ऑफर लेटर वितरित किये गये तथा 15 मार्च,2020 तक सभी चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनियों के एच0आर0 ने उनके कार्य स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु बुलाया है। संस्थान के प्रधानाचार्य जी द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी गयीं तथा अपने कार्यस्थल पर मेहनत से काम करने का संदेश भी दिया गया।रोजगार मेले के इस अवसर पर प्लेसमेंट प्रभारी/वरिष्ठ कार्यदेशक श्री लक्ष्मीशंकर शुक्ल, श्री अनिल कुमार कार्यदेशक, श्री पी0डी0 मिश्रा कार्यदेशक श्री सुधीर कुमार पाण्डेय,कार्यदेशक, श्री अभिषेक प्रकाश श्रीवास्तव, श्री अखिलेश वर्मा, श्री शरदेन्दु पाण्डेय एवं श्री राम सिंह अनुदेशक उपस्थित रहें।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image