रोजगार मेले का आयोजन 84 अभ्यर्थियों का चयन किया गया

बाराबंकी-श्री दीपक कुमार यादव, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी ने बताया कि दिनांक 25.02.2020 को संस्थान परिसर में आयोजित रोजगार मेले में कुल सम्मिलित 138 अम्यर्थियों में से 84 अभ्यर्थियों का परीक्षा/साश्रात्कार के माध्यम से चयन किया गया। रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों में किष ट्रेड कार्प प्रा०लि0, अहमदाबाद, गुजरात के एच0आर0 श्री शुभम् मौर्या के द्वारा 37 में से 35 अभ्यर्थी, नाइस सोलर एनर्जी पावर सिस्टम, बाराबंकी/लखनऊ के एच0आर0 श्री ज्ञान प्रकाश वर्मा के द्वारा 63 में से 45 एवं वेबको इण्डिया प्रा०लि0, बाराबंकी के एच0आर0 श्री मनीष गुप्ता द्वारा 38 में से 04 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनोपरान्त चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनी के एच0आर0 द्वारा ऑफर लेटर वितरित किये गये तथा 15 मार्च,2020 तक सभी चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनियों के एच0आर0 ने उनके कार्य स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु बुलाया है। संस्थान के प्रधानाचार्य जी द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी गयीं तथा अपने कार्यस्थल पर मेहनत से काम करने का संदेश भी दिया गया।रोजगार मेले के इस अवसर पर प्लेसमेंट प्रभारी/वरिष्ठ कार्यदेशक श्री लक्ष्मीशंकर शुक्ल, श्री अनिल कुमार कार्यदेशक, श्री पी0डी0 मिश्रा कार्यदेशक श्री सुधीर कुमार पाण्डेय,कार्यदेशक, श्री अभिषेक प्रकाश श्रीवास्तव, श्री अखिलेश वर्मा, श्री शरदेन्दु पाण्डेय एवं श्री राम सिंह अनुदेशक उपस्थित रहें।


Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image