बहराइच फखरपुर इलाके में रोडवेज बस और वैगनआर कार की भीषण टक्कर हो गयी/भीषण हादसे में कार सवार 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों को गम्भीर चोटें आई/घायलो को स्थानीय लोगों की मदद से कार के दरवाजे तोड़कर पुलिस ने बाहर निकाला/ इस दुर्घटना में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई घटना स्थल पे मौजूद लोग एम्बुलेंस को फोन करते रहे मगर आधे घंटे बाद भी एम्बुलेंस नही पहुँची/ दुर्घटना होने से आधे घंटे तक घायल जमीन पर तड़पते रहे लेकिन सुधि लेने वाला कोई नही था/ घायलों की हालत बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने अपने साधनों से जिला चिकित्सालय भिजवाया/ जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है वहीं कार सवार 2 यात्रियों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है/घटना के बाद से बस चालक फरार बताया जा रहा है इलाकाई पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है/,
रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर 7 घायल