बेलहरा बाराबंकी। सीएचसी सूरतगंज की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य की टीम ने घाघरा नदी के उसपार पड़ने वाले दो गाँवो के 240 बच्चों को कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न रोगो की दवा वितरण की। सूरतगंज ब्लॉक के घाघरा (सरयू)नदी के उसपार पड़ने वाले गांव ग्राम जमका, खुज्जी मजरे सरसण्डा में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगंज की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य की टीम व बी के डॉ. प्रवीण, डॉ. अरशद खान, डॉ. प्रदीप, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. स्वेता व स्टाफ नर्स अर्चना के साथ प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगाकर जमका के 121 व खुज्जी के 119 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिन बच्चो में चर्म रोग और दांत में शिकायत पेट सम्बंधित बीमारी, आँख और विभिन्न बीमारी से ग्रसित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ राजश्री त्रिपाठी ने बताया कि नदी कें उसपार बसे गाँवो में हमारी टीम हार साल स्वास्थ्य चेकअप कर बच्चों को दवा वितरित करने जाती है। और बच्चों को आयरन दी जाती है जो सप्ताह में सोमवार को खिलाई जाती है
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य की टीम ने कैम्प लगाकर विभिन्न रोगों के 240 बच्चों को दवा वितरण किया