पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का समापन

फतेहपुर बाराबंकी। ब्लाक संसाधन केन्द्र पर पर चल रहे पांच दिवसीय पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस दौरान बीडीओ हेमन्त कुमार ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किए। फतेहपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर पांच दिवसीय शिक्षक शिक्षकाओं का निष्ठा प्रशिक्षण का समापन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को संबांधित करते हुए बीडीओ हेमन्त यादव ने कहा कि बच्चों को व्यावहारिक पक्ष से जोडना, पढाई के प्रति बच्चों में रूचि उत्पन्न करना ताकि यह पढाई को बोझ न समझें और वर्तमान शिक्षा प्रणाली के अनुसार शिक्षा प्रदान करना है। खंड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने कहा कि प्राप्त प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक पहुंचाए तभी प्रशिक्षण प्राप्त करना सार्थक होगा। खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने कहा कि वर्त मान शिक्षा प्रणाली के अनुसार बच्चों को रूचि पूर्ण शिक्षा देना, एवं व्यवहारिक पक्ष से जोड़ना शिक्षक समाज का दायित्व है। इस मौके पर एस0आर0पी0 जयकुमार राम बदल मौर्य, कुलदीप, कमलेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार एवं अनुज कुमार जैन सहित दिनेश मौर्य, सलाउद्दीन किरमानी एवं दर्जनो शिक्षक उपस्थित थे।