पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का समापन

फतेहपुर बाराबंकी। ब्लाक संसाधन केन्द्र पर पर चल रहे पांच दिवसीय पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस दौरान बीडीओ हेमन्त कुमार ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किए। फतेहपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर पांच दिवसीय शिक्षक शिक्षकाओं का निष्ठा प्रशिक्षण का समापन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को संबांधित करते हुए बीडीओ हेमन्त यादव ने कहा कि बच्चों को व्यावहारिक पक्ष से जोडना, पढाई के प्रति बच्चों में रूचि उत्पन्न करना ताकि यह पढाई को बोझ न समझें और वर्तमान शिक्षा प्रणाली के अनुसार शिक्षा प्रदान करना है। खंड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने कहा कि प्राप्त प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक पहुंचाए तभी प्रशिक्षण प्राप्त करना सार्थक होगा। खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने कहा कि वर्त मान शिक्षा प्रणाली के अनुसार बच्चों को रूचि पूर्ण शिक्षा देना, एवं व्यवहारिक पक्ष से जोड़ना शिक्षक समाज का दायित्व है। इस मौके पर एस0आर0पी0 जयकुमार राम बदल मौर्य, कुलदीप, कमलेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार एवं अनुज कुमार जैन सहित दिनेश मौर्य, सलाउद्दीन किरमानी एवं दर्जनो शिक्षक उपस्थित थे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image