मारफ़ीन समेत तीन पशु तश्क़र गिरफ़्तार

बाराबंकी। तीन पशु तस्करों को 85 कीमती मारफीन के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक डॉ०अरविंद चतुर्वेदी द्वारा तस्करों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम व क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार के निर्देशन में थानाध्यक्ष देवां प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना देवां पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 01.आरिफ पुत्र क्यूम निवासी अनवारी मो0 नटवन थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी 02.इमरान पुत्र इस्लाम निवासी जबरीखुर्द थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी 03.मो0 समीम उर्फ गुड्डू पुत्र नसीर निवासी बेहटा कवड़ियन टोला थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को ग्राम सैहारा से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से 290 ग्राम मारफीन कीमत लगभग 85 लाख रुपये, 01 अदद बांका, 01 अदद ठीहा, 370/-रुपये व 01 अदद मोटर साइकिल हीरो डीलक्स UP 32GP 3074 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना देवां में सम्बंधित धाराओं में पंजीकृत किया गया।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image