लूट के इरादे से हुई थी चौकीदार की हत्या |

बाराबंकी-कर्ज न चुका पाने से परेशान एक अध्यापक बना हत्यारा,लूट के इरादे से मेंथा गोदाम के चौकीदार की हत्या कर फेंका था खेत मे शव, खुलासा करते हुए अध्यापक सहित 3 लोगों को सर्विलांस स्वाट व मसौली थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बीती 19 फरवरी को मसौली कस्बे की कपूर बाबू ने अपना गोदाम एक मेंथा ऑयल कम्पनी को किराए पर दे रखा था उसी गोदाम मे चौकीदार कन्हैया लाल यादव भी काम करता था जिसे लूट के इरादे से उसके साथी चौकीदार के करीबी रिश्तेदार ने धारदार चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था तभी से पुलिस के लिये यह घटना चैलेंजिंग बनी थी, जिसका आज खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारोपियों ने पुलिसिया पूंछताछ मे बताया कि चौकीदार कन्हैया लाल यादव के साथ उसका एक जानने वाला व्यक्ति पार्ट टाइम चौकीदारी किया करता था जिसने हत्या वाली रात वह व्यक्ति अपने एक साथी को ड्यूटी पर भेजा था जो हत्यारों को बताया कि इस तरह से हमने झगड़ा करने के बाद कन्हैया लाल की धारदार हथियार चाकू से काट डाला और उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि बताया कि अजय यादव शिक्षामित्र से अध्यापक बना था उसके बाद उसने एक बैंक से पर्सनल लोन लिया था जिसमें उसके ऊपर लाखो रुपये बैंक का कर्ज हो गया था वह रुपए की व्यवस्था नही कर पा रहा था, जिससे परेशान अजय ने चौकीदार कन्हैया लाल की हत्या कर दी और फरार हो गया, पुलिस के चुनौतीपूर्ण इस घटना के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम गठित की जिसमे मसौली थाना व स्वाट-सर्विलांस ने चौकीदार की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नकद इनाम से  पुरस्कृत करने की घोषणा की