लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से महज 1 साल में सड़क अपनी बदहाली कि आंसू बहा रही है

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से महज 1 साल में सड़क अपनी बदहाली कि आंसू बहा रही है मामला रायपुर गांव का है लोक निर्माण विभाग द्वारा *टिकैतनगर से रामनगर रोड से राधा कृष्ण मंदिर तक रोड बनवाई थी* जिसमें जगह-जगह जलभराव सड़क कटान आदि समस्याएं आने लगी है क्योंकि विभाग की लापरवाही से सही तरीके से कार्य नहीं कराया गया तत्पश्चात रोड की दुर्दशा हो रही जहां पर जलभराव है वहां एक इंडिया मारका हैंड पंप लगा हुआ है जिसमें कुछ परिवारों का हरदम का कार्य है इंडिया मारका हैंड पंप का पानी की निकासी कहीं नहीं बनाई गई वही पानी सड़क के ऊपर भरा रहता है और कुछ परिवारों के दरवाजे पर हरदम कीचड़ आज की समस्या बनी ही रहती लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 15 लाख के खर्चे से सड़क बनवाई गई परंतु दो-चार रुपए बचाने के चक्कर में विभाग द्वारा बर्बाद हो रही है *आश्चर्य तो इस बात का है की 15 लाख रुपए की रकम छोटी नहीं होती* लेकिन कुछ पैसे बचाने के चक्कर में सही से कार्य नहीं हुआ इससे पहले भी तो विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कार्य अभी अधूरा है परंतु उसके बाद भी आज तक कोई भी कार्य नहीं करवाया गया 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image