कांग्रेस कमेटी-बाराबंकी के जिला अध्यक्ष मो. मोहसिन जी के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे किसान जनजागरण अभियान

बाराबंकी 25 फरवरी  आज दिनांक 25 फरवरी 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी-बाराबंकी के जिला अध्यक्ष मो. मोहसिन जी के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे किसान जनजागरण अभियान के दूसरे चरण के अन्तर्गत जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिले की विधानसभाओ के विधायकों भारतीय जनता पार्टी के विधायक शरद अवस्थी तथा समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव व गौरव रावत के घर पर स्थित कार्यालय जाकर उनको किसानों से जुड़ी समस्याओ का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पार्टी द्वारा किसानो की फसल को छुट्््टा जानवरो से बर्वादी को बचाने के लिये पंचायत स्तर पर गौशालाओ का निर्माण वर्ना फसलो की रखवाली करने वाले को भत्ता, किसानो को उनकी फसल का उचित दाम तथा खाद, बीज, डीजल, बिजली, कीटनाशक पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी, गन्ना किसानो के गन्ने का बकाया भुगतान तथा गन्ने की लागत का उचित मूल्य तथा गेंहू, धान, गन्ना एवं अन्य फसलों के मूल्यों का भुगतान 15 दिन में सरकार सुनिश्चित करे, लागत और फसलों के खरीद दाम में भारी अन्तर के चलते किसान आत्महत्या को मजबूर हैं,इसलिए सभी किसानों को पूर्ण कर्जमाफी सुनिश्चित की जाये, किसानो के हित मे किसान आयोग का गठन किया जाये, कांग्रेस की सरकारों की तर्ज पर सभी फसलों में बोनस की व्यवस्था हो।   जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन के साथ जिले के प्रमुख विधायको को उनके कार्यालय पर जा कर ज्ञापन देने वालो में मुख्यरूप से नगर अध्यक्ष- राजेन्द्र वर्मा जी, पूर्व विधायक छोटे लाल यादव, वीरेन्द्र यादव, जयन्त गौतम, सिकंदर रिजवी, राम हरख रावत, तस्लीमन खान, मो.आरिफ करपिया, प्रदीप मौर्या, संदीप मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा, मुइनुद्दीन अंसारी, सुरेश वर्मा आदि कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image