जरवल के भाजपा नेता के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है जिसमे हत्या की आशंका जताई जा रही है परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
थाना जरवलरोड के ग्राम रेवढा के मजरा नया पुरवा निवासी 30 वर्षीय संतबली पुत्र राम सिंह वर्मा की लाश आज सुबह लखनऊ गोण्डा हाइवे से सटे ग्राम अलीनगर से कोनाहटा जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारे गड्ढे में पड़ी मिली है राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर वालो को सूचना देकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही मृतक के पिता रामसिंह वर्मा मंडल उपाध्यक्ष भाजपा ने थाने में तहरीर देते हुए वताया है कि उनका पुत्र (मृतक) जरवलरोड के निकट अलीनगर में अपनी निजी मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान करता था शुक्रवार को सुबह घर से दुकान आया था लेकिन जब शाम को रोज की तरह वापस नही पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तथा अपने बेटे के ससुर सुरेश कुमार वर्मा पुत्र पन्ना लाल निवासी ग्राम पकड़ी को फोन किया तो उन्होंने बताया कि मृतक संतबली का फ़ोन शाम लगभग 7:30 बजे आया था कह रहा था कुछ लोगो ने हमे अबूजर भट्ठे के पास घेर रखा है आप मेरी मदद के लिए चले आइए मैने तुरंत अपने रिश्तेदार को मौके पर भेजा तो पता चला की कुछ लोगो से मृतक की नोकझोक चल रही थी रिस्तेदार सुरेश ने दोनों को समझा बुझा कर अलग कर दिया फिर सभी अपने घर चले गए किंतु सुबह मेरे बेटे की लाश पड़ी मिली।
बोओ प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र पटेल ने बताया लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिली है जांच की जा रही है शीघ ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
जरवल के भाजपा नेता के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली