जनपद बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई/ विवाहिता का शव ससुराल में फंदे से लटकता पाया गया/ इस मामले में विवाहिता के परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं/ बताया जा रहा है कि मृतका पिंका की शादी 2 वर्ष पूर्व हरदी इलाके के बहोरिकापुर निवासी बिपिन के साथ बहुत ही धूमधाम से की गई थी/ ससुराल पक्ष की मांग के अनुसार दहेज का भी सामान दिया गया था/ लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों की तरफ से बार बार मोटरसाइकिल की माग की जा रही थी/विवाहिता के भाई और पिता ने बताया कि ससुरालीजनों ने पिंका को मारने के पहले उसके मोबाइल का सिम भी तोड़ दिया था ताकि वो अपने मायके शिकायत ना कर सके/ हालांकि परिजनों की शिकायत पर मामले में ससुराल पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर मामले की गहनता से तहकीकात की जा रही है
हरदी थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत