दिव्यांशी को कुल 7 एवं महेंद्र को 8 पदक मिले       

प्रयागराज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय का 23 वां क्रीडा समारोह  मंगलवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडिम में संपन्न हुआ  मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण प्रकाश प्राचार्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर एवं सकारात्मक सोच ही किसी राष्ट्र की प्रगति का आधार है, जिसमें खेलों को सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है।डॉ अरुण ने कहा कि पश्चिम के विकसित एवं पूर्व के विकासशील देशों मुख्यतःस्वास्थ्य चेतना बाल्यावस्था से उसी तरह जागृत की जाती है जिस तरह पर्यावरण एवं शिक्षा के प्रति जागरूक है। युवाओं को खेल के माध्यम से व्यक्ति एवं समाज में स्वास्थ्य चेतना विकसित करने में शिक्षण संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका है। खेल स्वस्थ एवं सकारात्मक सोच के साथ समूह भावना को विकसित करता है। आज के इनडोर्स गेम में विजेता खिलाड़ियों में आकाश केसरवानी, मोहम्मद यासीन, सुजीत सिंह, हेमंत सिंह, सुजीत सिंह, बी ए थर्ड, बालिका वर्ग में सुरभि मिश्रा, अंजली मिश्रा, दिव्यांशी सिंह, दिव्यांशी सिंह, अंजली मिश्रा। जबकि  दीपक मिश्रा विकास वर्मा, विकास वर्मा, रंजीत सिंह, विकास वर्मा एवं द्वितीय बालिका वर्ग में शिवानी जायसवाल, सुनैना शिवानी, पटेल सौरभ मिश्रा, काजल पटेल। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर महेंद्र शैलेंद्र कुशल 200 मीटर की दौड़ में महेंद्र, शिवा, मोहम्मद अकमल,400 मीटर की दौड़ में महेंद्र, सौरभ, सत्यम ,800 मीटर की दौड़ में सौरभ कुमार यादव, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा। 1500 मीटर में सौरव कुमार यादव कुशल सिंह सत्यम 3000 मीटर में सौरभ, कुशल, सुरेंद्र। 4 * 100 मीटर की दौड़ में नीरज पटेल, संदीप कुमार, कुशल महेंद्र, चक प्रक्षेप में दीपक पटेल, अतुल, मानसिंह ।गोला प्रक्षेप में प्रशांत, शैलेंद्र, अतुल ।भाला प्रक्षेप में हिमांशु, मानसिंह, अजीत शुक्ला, लंबी कूद में महेंद्र, शैलेंद्र, अविनाश पटेल, ऊंची कूद में महेंद्र, शैलेंद्र, कुशल सिंह, प्रवीण सिंह आदि ने विजय हासिल की। जबकि बालिका वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर 100 मीटर की दौड़ में दिव्यांशी सिंह, पूजा देवी, रिचा शुक्ला 200 मीटर में दिव्यांशी सिंह, प्रियंका पांडे, नेहा मौर्या 400 मीटर की दौड़ में नंदनी यादव, सविता देवी, रंजना पटेल। 800 मीटर की दौड़ में  नेहा आर्य मिश्रा 4* 100 मीटर की रिले दौड़ में पूजा देवी, पूजा प्रजापति, प्रीति केसरवानी, काजल पटेल, प्रथम चक्र प्रक्षेप में पूजा प्रजापति, पूनम पटेल, अमीषा पटेल, गोला प्रक्षेप में अनीशा पटेल, पूनम और प्रियंका पांडे ।भाला प्रक्षेप में कृति प्रजापति, पूनम पटेल, पूजा सोनी, लंबी कूद में दिव्यांशी सिंह, पूजा, प्रीति केसरवानी ऊंची कूद में दिव्यांशी सिंह, पूजा व प्रीति केसरवानी ने बाजी मारी। दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह में मुख्य  अतिथि का स्वागत क्रीड़ा सचिव  डॉ वीरेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संघ सेन सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ वीरेंद्र सिंह  ने किया।