डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं का किया औचक निरीक्षण

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बाराबंकी पंहुचकर चल रही यूपी बोर्ड की द्वितीय पाली की इंटरमीडिएट परीक्षा का हाल जाना और सर्वप्रथम नगर के लखपेड़ाबाग स्थित पायनियर इंटर कॉलेज और जीआईसी व रामसेवक यादव इंटर कॉलेज पंहुचकर निरीक्षण किया उन्होंने परीक्षा केंद्र का हाल भी जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिये और उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिये सरकार कटिबद्ध है इसी के चलते परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ-साथ वायस रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिये सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके बावजूद यदि कहीं नकल कराने की जानकारी मिलती है तो सम्बंधित परीक्षा केन्द्र व्यस्थापक जिम्मेदारी होंगे फिलहाल नकल के सवाल पर व्यवस्थाएं चुस्त व दुरुस्त है। विदित हो कि डिप्टी सीएम का यह प्रदेश का पहला दौरा है जहां उन्होंने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया साथ ही कार्यालय परीक्षा के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश मातहतों को दिए। और विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम सर्वर का मुआयना किया जहाँ पर डिप्टी सीएम को सर्वर डाऊन मिला , व जीजीआईसी कालेज की बिल्डिंग को जर्जर देखकर व लाइट की कमी को देखते हुए बिल्डिंग सही कराने के साथ और बल्ब लगाने के अधिकारियों को आदेश दिए। साथ में जिलाधिकारी डॉ.आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी अभय पांडेय, ज़िला विद्यालय निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।