शातिर आटोलेफ्टर को किया गिरफ्तार। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान अभियुक्त साहबे आलम पुत्र स्व0 मो0जमील निवासी मो0कचेहरान थाना देवा जनपद बाराबंकी को कुर्सी नहर पुल से मय 01 अदद मोटर साइकिल, हीरो हाण्डा स्पेलेण्डर नं0 UP 41 M 9105 के साथ गिरफ्तार किया। बरामद मोटर साइकिल के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना देवा पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।
चोरी की बाइक समेत 01 शातिर आटोलिफ्टर गिरफ्तार