भव्य शिवलिंग के दर्शन

 पुराने प्राचीन काल शिव मंदिर का शिवरात्रि के पावन पर्व पर जगह-जगह कैमरे की नजर से ली हुई तस्वीरें और भव्य शिवलिंग के दर्शन हमारे क्षेत्र के रामनगर में स्थित लोधेश्वर महादेव से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर प्राचीन काल शिव मंदिर सिरौलीगौसपुर के  अगानपुर  क्षेत्र के  रायपुर  में  स्थित है जिसमें बहुत पुरानी डिजाइनर से और भव्य शिवलिंग के दर्शन लोगों द्वारा किए गए लोगों का ऐसा मानना है की मंदिर के अंदर पहुंचते ही बहुत ही सुकून और शांति मिलती है और सच्चे मन से जो भी मनोकामना मांगते हैं वह पूर्ण होती हैं प्राचीन कालीन मंदिर जो इस समय भी बहुत सुंदर लगता है परंतु मंदिर के ऊपर की पुताई ना होने के कारण मंदिर थोड़ा सा जर्जर होने लगा है जिससे यह प्रतीत होता है की कुछ ही साल में अगर मंदिर की मरम्मत ना करेंगे तो भगवान शिव का यह भव्य मंदिर धीरे धीरे अपनी भव्यता को त्याग देगा यहां के लोगों के द्वारा मंदिर पर आए दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कजरी तीज व्रत महाशिवरात्रि पूजा हर सोमवार सुंदर कांड पाठ आदि जैसे कार्यक्रम होते रहते हैं ऐसे प्राचीन काल या आज के समय के मंदिरों में ऐसी डिजाइनर देखने को नहीं मिलती