बाराबंकी पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, पाये गये पर्स को आरक्षी द्वारा पर्स स्वामिनी को सुरक्षित सौपा।

बाराबंकी-थाना कोतवाली नगर में तैनात आरक्षी अजीत सिंह द्वारा ड्यूटी संपादित की जा रही थी कि भारत स्टूडियों के पास देवा निवासी एक व्यक्ति द्वारा आरक्षी को सड़क पर पाये गये पर्स को दिया गया। जिसमें पैसे व बैंक में पैसा जमा करने की रसीद मिली और अन्य कोई जानकारी नहीं मिली। उक्त आरक्षी द्वारा आस-पास के दुकानों में अपना नाम व मोबाइल नम्बर दिया गया और किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर अवगत कराने हेतु कहा गया। बैंक रसीद में नाम रानी व बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा महादेवा में पैसा जमा करने की रसीद एक मात्र उपाय था। जिसको आरक्षी अजीत सिंह द्वारा मीडिया/सोशल मीडिया सेल बाराबंकी के माध्यम से प्रभारी चौकी महादेवा से सम्पर्क कर उक्त घटना क्रम से अवगत कराया गया तो युवती का घर महादेवा चौकी के पास होने से सारा विवरण जल्द उपलब्ध हो गया। युवती को उक्त जानकारी होने पर अपने भाई के साथ कोतवाली नगर आयी। जहां आरक्षी अजीत सिंह द्वारा पर्स को सुरक्षित वापस दिया गया। इस कार्य से बाराबंकी पुलिस की सराहना खुद युवती द्वारा की गयी और अपने पर्स को सुरक्षित पाकर खुश दिखी।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image