बेलहरा,बाराबंकी। पांच दिन पूर्व एक नाबालिक बालिका को एक युवक बहला फुसलाकर कही भगा ले गया था। जिसे पुलिस ने एक चौराहे से बरामद किया है। मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र से एक नाबालिक बालिका को बीते 16 जनवरी को एक युवक कही बहला फुसलाकर भगा ले गया था। वादी की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। जिसे पुलिस ने दादनपुर चौराहे से सकुशल बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आवश्यक वैधनिक कार्यवाही की जा रही है।
अपहर्त बालिका सकुशल बरामद