शान्ति पूर्वक प्रदर्शनों से रोक कर सरकार द्वारा लोकतन्त्र की हत्या की जा रही है। अहमद हसन
बाराबंकी   सपा के विधान मण्डल दल के नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री अहमद हसन जी निजी कार्यक्रम के तहत माल गोदाम रोड स्थित दरगाह शरीफ हज़रत सय्यद सालार साहू ग़ाज़ी रह0 सतरिख के सचिव चौधरी कलीम उद्दीन उस्मानी के आवास पर पहुचे जहा पर उन्होने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की उसके बाद पत्रकार बन्धुओं को दिये गये बयान में कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह समाजिक ताने बाने को तोड़ने का काम कर रही है लोगों को शान्ति पूर्वक प्रदर्शनों से रोक कर सरकार द्वारा लोकतन्त्र की हत्या की जा रही है। मुख्यमंत्री जी की भाषा शैली की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है लोगों के पास रोजगार नही है नौजवान बेरोजगार घूम रहा है सड़क की गड्डा मुक्ती योजना सिर्फ कागजों पर है और इसमें भी जम कर घोटाला किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री हसन ने कहा कि जिस तरह आज सभी समाज की महिलाए सी0ए0ए0, एन0आर0सी0 और एन0पी0आर0 के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ शान्ति पूर्ण प्रदर्शन कर रही है उसको जबरन दबाना निन्दनीय है लोकतन्त्र में सभी को अपनी आवाज उठाने का हक है सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है जनता को मूल-भूत सुविधाए देने में उत्तर प्रदेश सरकार असमर्थ है आने वाले समय में जनता भ्रष्ट सरकार को हटा कर जवाब देगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष उच्च शिक्षा आयोग डॉ0 फिदा हुसैन, सदर विधायक सुरेश यादव, विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू, जिलाध्यक्ष सपा हाफिज अयाज अहमद, मौलाना असलम, इमाम कम्पनी बाग, मौलाना इलियास, पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, कोषाध्यक्ष प्रीतम वर्मा, नगर अध्यक्ष ओसामा अंसारी, आशीष सिंह आर्यान, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष चौधरी फरजान उस्मानी, श्रवण यादव एडवोकेट, यूथ बिग्रेड अध्यक्ष यशवन्त यादव रामू, करन कुमार मिश्रा, अशफाक, बाबुल मिश्रा, फौजान उस्मानी, अमित कुमार आनन्द, नदीम खान, सय्यद फैजी, मोहम्मद जुबेर अहमद, मो0 सद्दाम, आदिल, जय प्रताप सिंह, बृजेश कुमार रावत आदि लोग उपस्थित थे।