संगम तट पर युवा कवि सम्मेलन आयोजित।

  प्रयागराज, संगम तट पर युवा कवि सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ जो यूनिवर्सल कम्युनिकेशन मीडिया सेंटर द्वारा संपन्न कराया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंझनपुर के विधायक  लाल बहादुर चौधरी  रहे उन्होंने कवियों को प्रोत्साहित किया और उनकी रचना पर उन्हें वाहवाही दी इस कवि सम्मेलन में विख्यात शायर एवं कवि अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया कार्यक्रम के प्रारंभ में युवा कवि केतन यादव ने अपनी कविता से शुरुआत किया संचालन मशहूर शायर कासिम रखा ने की। कुमार आशू ने अपने गीतों से कार्यक्रम में सबका मन मोह लिया। युवा कवि सत्य शील राम त्रिपाठी और शिवेंद्र मणि त्रिपाठी ने अपनी  कविता से खूब वाहवाही बटोरी सत्य शील राम त्रिपाठी की कविता आया है परदेश से मेरे मन का राम मन मंदिर जैसा हुआ हृदय अयोध्या धाम पर दर्शकों ने खूब तालियां दी ।कासिम रजा के गीत जुनून ए इश्क तारी हो गया है लहू आंखों से जारी हो गया है और शिवेंद्र की कविता मोहब्बत नफरतों के बीच में भी घर बनाती है जब घायल दिल को पहलू से तन्हाई टकराती है ,केतन की कविता कलम उठे तो सदा भारती की जय बोले जुबा खोले तो सदा भारती की जय बोले।  अध्यक्षता डॉ सत्येंद्र कुमार  यूनिवर्सल कम्युनिकेशन मीडिया सेंटर ने किया ।इस कार्यक्रम में माननीय विधायक और अध्यक्ष महोदय ने प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छता अभियान में  सहयोग देने की सबसे अपील की तथा बाग बचाओ  अभियान शुरू करने की योजना का विस्तृत विवरण दिया।