नगर में धूमधाम से निकली कलश यात्रा
जगह-जगह पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत

सौरीख कन्नौज  आज सौरीख नगर के मोहल्ला संजय नगर में स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसको लेकर आज नगर में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें परीक्षित अशोक चतुर्वेदी और उनकी पत्नी कांति चतुर्वेदी रही कलश यात्रा का शुभारंभ संजय चतुर्वेदी वा  नगर प्रतिनिधि ओमी चतुर्वेदी ने किया कलश यात्रा पहाड़ी बाबा मंदिर से शुरू होकर नगर के इंदिरा नगर एवं सुभाष नगर आजाद नगर तथा सदर बाजार एवं थाने वाली गली से होते हुए नादेमउ चौराहे और सकरावा चौराहे से होते हुए अस्पताल वाली रोड से कुमर  मंडी होते हुए  ऋषि भूमि चौराहे से होते हुए वापस पहाड़ी बाबा मंदिर पर समाप्त हुई बीच-बीच में कलश यात्रा पर नगर के लोगों ने  पुष्प वर्षा भी की इस यात्रा में सैकड़ों लोग मौजूद रहे तथा काफी संख्याओं में महिलाएं सर पर कलश रखकर इस यात्रा में भाग लिया बाहर से आए दंडी स्वामी भी मौजूद रहे भागवत कथा के वक्ता आचार्य जितेंद्र जी महाराज भी मौजूद रहे इस यात्रा में मुख्य रूप से पंडित वेद प्रकाश विग्नेश चंद्र वर्मा गिरीश वर्मा विनोद चतुर्वेदी अश्वनी मिश्रा आशुतोष अग्निहोत्री सुभाष चतुर्वेदी निशोक चतुर्वेदी जगत नारायण शुक्ला कुलदीप तिवारी अवधेश चतुर्वेदी पंकज वर्मा अश्वनी गुप्ता नीलेश चतुर्वेदी अवनीश चतुर्वेदी पिंटू चौबे चेतन चतुर्वेदी जानू चतुर्वेदी  पिंकू वर्मा राजन सैनी आदेश दुबे विनोद शुक्ला जीवन मिश्रा वेंकटेश शुक्ला बासु दुबे सोनू गुजराती पंडित अवधेश पांडे और मुकेश वर्मा मनोज सेगर रवि त्रिपाठी पंकज मिश्रा छोटे मिश्रा नीरज चौहान नीलेश चौबे अरविंद राठौर अशोक राठौर राकेश सैनी चेतन गुप्ता प्रमोद प्रजापति संजय चौरसिया अनूप राठोर सुबोध शाक्य विपिन शाक्य आदि तथा महिलाओं में गीता देवी कमलेश नीलू देवी लता देवी सेवा संध्या मुन्नी देवी कुसमा देवी पुष्पा देवी बिना चतुर्वेदी रीना रूपम प्रिया चतुर्वेदी संगीता देवी करना देवी प्रिया आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहे

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image