उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू०मा०)शिक्षक संघ ने प्रेरणा एप के सम्बन्ध में वार्ता कर ज्ञापन सौंपा

सत्यप्रकाश मिश्र,प्रान्तीय महामंत्री के नेतृत्व में माननीय बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी के साथ वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, उ.प्र. का प्रान्तीय प्रतिनिधि मंडल*
वार्ता में माननीय मंत्री जी ने आश्वस्त किया
1. सभी शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि शिक्षकों द्वारा प्रेरणा ऐप का डाउनलोड करना पूर्णतया स्वैच्छिक है। विभाग की इसमें कोई जबरदस्ती नहीं है। शिक्षा विभाग जब टेबलेट उपलब्ध करा देगा तब ही इस पर क्रियान्वयन करवाया जाएगा तब तक यह ऐप वालिएन्ट्री है। शिक्षक अपनी जानकारी के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
2. जब तक सभी शिक्षकों को टेबलेट आदि उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तब तक किसी भी अधिकारी द्वारा शिक्षकों के वेतन की कटौती नहीं की जाएगी।
3. खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी और तहसीलदार से निम्न स्तर का अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण नहीं करेगा।
4. माननीय शिक्षा मंत्री जी ने डायरेक्टर महोदय से शिक्षक संघ के नेताओं की मांग ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती करके EL  देने पर विचार करने को कहा।
5. राज्य/राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अध्यापकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने का प्रस्ताव।
         प्रतिनिधि मंडल में 
सत्यप्रकाश मिश्र, प्रान्तीय महामंत्री संजय कुमार कनौजिया,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष संजयमणि त्रिपाठी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष
अदील मंसूरी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार वर्मा 'मुन्ना' प्रान्तीय मंत्री मंसूर आलम प्रान्तीय संयुक्त मंत्री, शिक्षक नेता आदि सम्मिलित रहे।