कानपुर नगर गंगा यात्रा समापन कार्यक्रम मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मा0 मंत्रियों की उपस्थिति में अटल घाट में वैदिक मंत्रोचार एवं पूजन सामग्री अर्पित कर मां गंगा की विधिवत आरती की
तदोपरांत मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में गंगा बैराज के लव कुश पार्क में गंगा यात्रा समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ| गंगा यात्रा समापन समारोह में उन्होंने कहा कि मा0 मंत्रीगण, भक्तजनों से लेकर किसानों, जवानों तक जिन्होंने 27 जनवरी से बिजनौर और बलिया से गंगा यात्रा का प्रारंभ किया था जिसकाआज कानपुर शहर में गंगा यात्रा का समापन कार्यक्रम संपन्न हो रहा है | यह यात्रा कई जिले, 21 नगर निकाय, 1038 ग्राम पंचायत, तथा 1338 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए कानपुर शहर में समापन हुआ| उन्होंने कहा कि आज बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है जो भारी संख्या में लोग यहां उपस्थित होकर मां गंगा को अविरल गंगा निर्मल गंगा बनाने का रूप देंगे। उन्होंने कहा कि आज "गंगा यात्रा" के समापन समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने और मां गंगा की निर्मलता के इस अभियान से जुड़ कर पुण्य कार्यक्रम में जो भागीदारी दी है मैं सबको बधाई देता हूं । उन्होंने कहा कि आज का दिन किसी महोत्सव से कम नहीं है| उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मां गंगा अब अविरल व निर्मल गंगा दिख रही है| जो आस्था और अर्थव्यवस्था का अभिनव संगम बनाया है| उन्होंने कहा मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने हेतु कि मा0 प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 14 दिसंबर 2019 को कानपुर शहर में गंगा विकास परिसद की पहली बैठक ली| उन्होंने फर्रुखाबाद में 23 बच्चों के अपहरण करने वाले दरिंदे को मार गिराने और बच्चों को सुरक्षित बचाने वाली पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह मां गंगा का ही आशीर्वाद है जो इस ऑपरेशन को सफल बनाया| उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी| उन्होंने कहा कि पूर्व में मां गंगा में कानपुर शहर से बहुत ही गंदी हो रही थी क्योंकि शीसामऊ नाले से 140 एम एल डी गंदा पानी गिरता था| जिससे अब एक भी बूंद गंदगी नहीं गिरती है| तथा जाज मऊ में सी ई टी पी के माध्यम से गंदे पानी का शोधन करने की व्यवस्था की गई है| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्देशों के अनुसार अर्थ गंगा की परिकल्पना को साकार करना है उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज में मां गंगा और यमुना के मिलन संगम में डुबकी लगाने का अवसर मिला| उन्होंने कहा कि मां गंगा के किनारे निवासियों (मल्लाह, केवट जैसे अनेक लोग) गंगा सम्बन्धी व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार के लिए, मां गंगा के किनारे खेल मैदान, गौ आधारित एवं जैविक खेती करने हेतु बढ़ावा देंगे| उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सबको मां गंगा के साथ जुड़ाव बनाना होगा जिससे मां गंगा अविरल गंगा निर्मल गंगा रह सके| उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मां गंगा को अविरल गंगा निर्मल गंगा रखने के उद्देश्य संकल्प पत्र की शपथ दिलाई
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से और मा0 मुख्यमंत्री जी के संकल्प से गोमुख से लेकर गंगासागर तक मां गंगा को अविरल गंगा निर्मल गंगा बनाएंगे| उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2019 में 24 करोड़ 56 लाख से ज्यादा भक्तगण ने डुबकी लगाई और होने वाले महाकुंभ 2025 में 48 करोड़ से ज्यादा भक्तगण डुबकी लगाएंगे| मा0 मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया है कि एक बूंद भी कचरा मां गंगा में नहीं गिरेगा और उस संकल्प को हम सब लोग मिलकर आगे बढ़ाएंगे और गंगा मैया को स्वच्छ बनाएंगे| उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा के महत्व को समझें| उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने भारत को स्वच्छ भारत बनाने का कार्य किया है जिसके अंतर्गत देश, शहरों, नगरों, गांव में सफाई का कार्य हो रहा है| उन्होंने कहा कि मां गंगा किनारे बसे शहरों, नगरों, गांव में प्रतिदिन आरती होना चाहिए और एक भी गंदगी नहीं होना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ बनाने हेतु गंगा यात्रा के रूप में अभियान चलाने निकले हैं| मां गंगा में एक भी गंदगी नहीं होना चाहिए| उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री की प्रेरणा से और मा0 मुख्यमंत्री जी के संकल्प से मां गंगा को अविरल गंगा निर्मल गंगा बनाएंगे जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेंद्र सिंह ने कहा कि गंगा यात्रा दो स्थानों बलिया बिजनौर से आकर कानपुर में समापन हो रहा है यह गंगा यात्रा आस्था एवं अर्थव्यवस्था से जोड़ना है उन्होंने कहा कि भागीरथ गंगा को पृथ्वी पर लाए थे अब नए भागीरथ योगी का अभियान गंगा को स्वच्छ बनाने निकले हैं इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतीश महाना, श्री सूर्य प्रताप शाही, श्रीमती कमल रानी वरुण, एवं माननीय मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार, श्री कपिल देव अग्रवाल,श्री नीलकंठ तिवारी, महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मानवेंद्र सिंह, संगठन मंत्री श्री सुनील बंसल, मा0 विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, सहित मंडलायुक्त डॉ0सुधीर एम बोबड़े, जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी सहित अनेक अधिकारीगण एवं हजारों संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहे
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में गंगा बैराज के लव कुश पार्क में गंगा यात्रा समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ|