मुख्तार अंसारी समेत छह पर एफआईआर, लाइसेंसी असलहा बनाने के लिए की थी सिफारिश, पते निकले फर्जी
अक्टूबर 2019 माह में हुई जांच के दौरान जिले में चार असलहे विधायक मुख्तार अंसारी की सिफारिश पर फर्जी पते पर बने मिले। अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव ने सम्मिट की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष जेके सिंह, विधायक मुख्तार अंसारी तत्कालीन लेखपाल सहित छह के खिलाफ दक्षिण टोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि, अक्टूबर माह में जिले में मौजूद असलहा लाइसेंसों की जांच कराई गई। इस दौरान चार लाइसेंस ऐसे मिले जो विधायक मुख्तार अंसारी की सिफारिश पर बनाए गए है लेकिन जिस पते पर ये लाइसेंस जारी हुए, उस पर लाइसेंसधारी नहीं रहते।
इतना ही नहीं लाइसेंस धारियों में एक पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। इस पर लाइसेंस बनाने के लिए अपने पैड पर संस्तुति( सिफारिश करना) देने वाले विधायक मुख्तार अंसारी, लाइसेंस की जांच रिपोर्ट देने वाले तत्कालीन थानाध्यक्ष दक्षिण टोला जेके सिंह लेखपाल सहित छह लोगों के खिलाफ दक्षिण टोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।



एसपी ने बताया विवेचना के दौरान तय होगा कि कौन नामजद व्यक्ति किस धारा के तहत दोषी होगा। फिलहाल जांच अभी भी जारी है। इसमे उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो उसको रिनिवल कराने के दौरान रिपोर्ट लगाते आए है।



Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image