मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानीऔर अबू मेहदी मोहंदिस की शहादत पर शोक सभा आयोजित

जालिम चाहे जितना जुल्म करले हक कभी हारने वाला नहीं - मौ. इब्ने अब्बास
हमें शहीद जनरल कासिम सुलेमानी को अपना आइडियल बनाना चाहिए -मौ.मो.रज़ा जै़दपुरी
बाराबंकी ।मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानीऔर अबू मेहदी मोहंदिस की शहादत पर शोक सभा आयोजित ।जालिम चाहे जितना जुल्म करले हक कभी हारने वाला नहीं यह बात ताजियती जलसे के मौके पर आली जनाब मौलाना इब्ने अब्बास साहब क़िबला ने कहीं ।आली जनाब मौलाना मो. रज़ा जै़दपुरी ने कहा हमें शहीद जनरल कासिम सुलेमानी को अपना आइडियल बनाना चाहिए।बताते चलें मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी और अबू मेहदी मोहंदिस शहीद,ईरान - इराक से लेकर दुनिया भर में शोक की लहर दौड़ गई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ईरान की  क़ुद्स ब्रिगेड के मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी शहीद हो गए हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराक की हश्दुश शअबी के उप प्रमुख अबू मेहदी मोहंदिस अमेरिका के एक आतंकी हमले में उस समय शहीद हो गए जब वह एक गाडी से बग़दाद एयर पोर्ट जा रहे थे । ईरान के आईआरजीसी बल ने मेजर जनरल क़ासिम और अबू महदी की शहादत पर मोहर लगाते हुए कहा कि एक लंबी अवधि तक अत्याचारी शक्तियों के विरुद्ध संघर्ष करने वाला यह शेर मर्द शहीद हो गया है ।बाद नमाज ए जुमा इस शोक सभा में तमाम नमाज़ी मौजूद रहे।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image