सरस मेला व प्रेरणा दिवस का आयोजन

बाराबंकी जनवरी से एक सप्ताह तक चलने वाले सरस मेला की तैयारियों को नामित प्रभारी अधिकारियों व अपर प्रभारी अधिकारियों द्वारा पूर्ण किया जा रहा है। सरस मेला व प्रेरणा दिवस का आयोजन जीआईसी आॅडीटोरियम बाराबंकी में किया जायेगा। इसमें अम्बेडकरनगर, अमेठी, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली सहित 12 जिलों की महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों के उत्पादों सहित विभागीय प्रदर्शनी भी लगायी जायेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि सरस मेला जिले में पहली बार आयोजित हो रहा है। इससे पूर्व मण्डल स्तर पर प्रतिवर्ष अयोध्या में यह मेला आयोजित किया जाता रहा है। मेले में विभिन्न प्रकार के उत्पादों सहित अन्य प्रदर्शनी भी लगायी जायेंगी। जिन पर उचित मूल्यों पर समान उपलब्ध हो सकेगा। सरस मेले के दौरान जनपद की महिलायें, दूसरे जिलांे की महिलाओं से विभिन्न उत्पाद बनाने और बेचने का प्रशिक्षण भी ले सकेंगी। सरस मेले में जनपदवासी परिवार सहित पहुॅचकर वहाॅ लगी हुई प्रदर्शनी से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनायी गयी सामग्री को क्रय करके उसका आनन्द उठा सकेंगे, इस बिक्री से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त एवं प्रोत्साहित किया जा सकेगा और यही सरस मेले का उद्देश्य भी है।