कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप

प्यार अंधा होता है. लेकिन कितना होता ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है...जरूरी नहीं कि प्यार आपको सिर्फ जवानी में ही हो. यह आप को किसी भी उम्र में हो सकता है. लेकिन स्थिति तब अजीब हो जाती है जब किसी की होने वाली दुल्हन की मां के साथ दूल्हे का पिता भाग जाए. ऐसा हुआ है गुजरात के सूरत जिले में. यहां फरवरी में एक युवक और युवती की शादी होने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही दुल्हन बनने वाली लड़की की मां के साथ लड़के का पिता भाग गया





इस घटना के बाद दोनों परिवारों में अनबन हो गई. लड़का और लड़की की शादी टूट गई. शादी से ठीक पहले लड़की की मां और लड़के के पिता लापता हो गए. दोनों परिवारों के मुताबिक होने वाले दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां एक दूसरे को बहुत पहले से जानते थे. 






अब दोनों परिवार ऐसी आशंका जता रहे हैं कि दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां ने शादी कर ली होगी. सूरत के काटरगाम इलाके में रहने वाले दूल्हे की शादी नवसारी में रहने वाली लड़की से होने 






पुलिस ने बताया कि जब शादी से ठीक एक महीने पहले दुल्हन की मां घर से गायब हो गई तब काफी खोजबीन के बाद परिवारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच की गई तो पता चला कि दूल्हे का पिता भी उसी दिन से घर से गायब है. अब दोनों की कोई खोजखबर नहीं है.






अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चला है. पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के दस दिन बाद तक जब दोनों की कोई खबर नहीं लगी तो दोनों परिवारों ने रिश्ता तोड़ दिया. युवक और युवती की शादी एक साल पहले तय हुई थी.



Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image