Barabanki जिलाधिकारी राजस्व व पुलिस टीम के साथ मीठेपुर व खुर्दमऊ के चक मार्गों का अतिक्रमण साफ करवाया। साथ ही सौ शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी टाउन एरिया टिकैतनगर को आदेश दिया कि सफाई कर्मी को भेजकर अस्पताल की नालियों की साफ-सफाई तत्काल करवायें। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी एक्सरे व वार्ड के साथ-साथ पूरे अस्पताल भवन का निरीक्षण किया और सौ शैय्या वाले चिकित्सालय के प्रभारी डाक्टर को आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ब्लाक सिरौलीगौसपुर परिसर में प्रेरणा कैन्टीन का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0रमेश चन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी दरियाबाद सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी राजस्व व पुलिस टीम के साथ मीठेपुर व खुर्दमऊ के चक मार्गों का अतिक्रमण साफ करवाया।