जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिरौलीगौसपुर में पहुॅचकर जनता की समस्याएं सुनी

बाराबंकी जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिरौलीगौसपुर में पहुॅचकर जनता की समस्याएं सुनी गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को गठित कर क्षेत्र में आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित एवं मौके पर जाकर प्रभावी समाधान करने तथा उनसे अच्छा व सौम्य व्यवहार करते हुए शिकायत निस्तारण के दिशा निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 240 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें मौके पर 15 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, डीसी मनरेगा, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण आदि की टीम कोे उधौली से सिरौलीगौसपुर मार्ग कल्याणी नदी पर बनवाये जाने रहे पुल निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखने के लिए मौके पर भेजा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0रमेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।