हैलिना संस्था ने गरीबों को कम्बल  वितरण किया*

प्रयागराज,सामाजिक संस्था हैलिना चैरेटिबल एण्ड डेवलपमेंट सोसाईटी, नैनी, प्रयागराज द्वारा लगातार निःशुल्क चकित्सा शिविर, वृक्षारोपण एवं अन्य सामाजिक कार्यो का आयोजन किया जाता रहा है। इस क्रम में 9 जनवरी, 2020 को कड़ाके की ठंड व गलन को देखते हुए रोड पटरी पर जीवन गुजर-बसर करने वालों, रोड किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन असहाय, बेसहारा मिले लगभग 100 लोगों को कम्बल, मोजे, टोपी एवं मिष्ठान का वितरण चैरिटेबल संस्था के चेयरमैन के निर्देशानुसार, हैलिना चैरेटिबल एण्ड डेवलपमेंट सोसाईटी द्वारा किया गया। जिससे वे कड़ाके की ठंड से अपने को बचा सकें। सोसाइटी द्वारा बांटे गये ठंडे के कपड़े, कम्बल आदि से लोगों का काफी राहत मिली। 
प्रोग्राम कोआर्डिनेटर राजेश अरोड़ा ने कहा कि संस्था द्वारा समाज हित में कई कार्यक्रम का आयोजन 2020 में किया जायेगा जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। वितरण कार्यक्रम में डा0 अरूण यादव, डा0 प्रवीन चरन, डा0 अमित लारकिन, सत्यव्रत द्विवेदी, मो0 ताहिर, चिराग डेनियल, विजय बहादुर, बाँके लाल आदि ने नैनी क्षेत्र में रात्रि में कम्बल आदि वितरण सामाजिक कार्य में सहयोग दिया ।