भगवान बुद्ध के आदर्शों पर चलने से समाज का भला होगा
 

सौरिख कन्नौज

 सात दिवसीय बुद्ध चरित्र कथा के अंतिम दिन मंगलवार को पहुंचे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान उत्तर प्रदेश के सदस्य भन्ते सीलरतन ने भगवान बुध के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।

थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर में चल रही सात दिवसीय बुद्ध चरित्र कथा समारोह के अंतिम दिन मंगलवार पहुंचे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान उत्तर प्रदेश के सदस्य भन्ते शील रतन एवं भन्ते देवानंद वर्धन ने श्रोताओं को बताया समाज में कुरीतियों आडंबर अंधविश्वास पाखंडवाद आत्मवाद से हटकर समता समानता भाईचारा करुणा मैत्री सद्भावना की ओर बढ़े और जीवन में शांति एवं सौहार्द बना कर समाज में आत्मविश्वास स्थापित करें भगवान बुद्ध केके आदर्शों पर चलने से ही समाज और देश का भला संभव है इससे पहले ग्राम वासियों ने फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया उपरांत भंते द्वारा शाक्यमुनि बुद्ध विहार मंदिर में भगवान बुद्ध की ग्राम वासियों के साथ मिलकर पूजा अर्चना की गई उसके बाद भंते पड़ोसी गांव जखा में मंगलवार से शुरू होने वाली सात दिवसीय गौतम बुद्ध चरित्र कथा का शुभारंभ किया इस दौरान ब्रह्मानंद शाक्य प्रधान पृथ्वीराज शाक्य कुलदीप शाक्य प्रदीप शाक्य मानसिंह शेखर पप्पू जितेंद्र सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। ब्लाक मुख्यालय पर ऑपरेशन कायाकल्प की कार्यशाला का आयोजन हुआ 

सौरिख विकासखंड मुख्यालय पर ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सुविधाओं से वंचित प्राथमिक विद्यालयों में कार्य मार्च 2020 तक पूर्ण कराए जाएंगे  मास्टर ट्रेनर पवन द्विवेदी द्वारा विस्तार से प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों को समझाया गया विद्यालय में कौन-कौन से कार्य कराए जाएंगे इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा ने प्रधानाध्यापक सचिव एवं प्रधान से आपसी सामंजस्य विटा ते हुए संपूर्ण कार्य कराने के लिए कहा कार्यशाला में प्रभारी वीडियो अरविंद सिंह वाह ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार गौतम संतोष कुमार एडीओ पंचायत प्रेमचंद आर्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्यामा सिंह नीरज यादव  एवं रामानंद शाक्य संकुल प्रभारी धर्मवीर अरुण कुमार संकुल प्रभारी सुनंदा सिंह अश्वनी  दुबे शादाब अली संदीप यादव शिवनंदन सिंह उदय भान सिंह गिरजेश सिंह धनु सावित्री सिंह अनीता पाल रंजना  शाक्य आदि उपस्थित रहे वही प्रधान रामपाल सिंह यादव अंशु तोमर योगेश पाल आदित्य दृुवे, दिनेश प्रधान,मचले , इन्द्रपाल सिह , संदीप शाक्य आदि