बाराबंकी । आज दिनांक 20 जनवरी 2020 को बाराबंकी के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने लखपेड़ाबाग़ स्थित अपने आवास पर विकलांग जन कल्याण सेवा संस्थान के 100 निराश्रित दिव्यांग लोगों को कम्बल वितरित किया । तथा लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हर जरूरत मंद लोगों की मदद करना और उनके कल्याण के लिए तत्पर रहना हमारा कर्तव्य है जो कि पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन कर रहा हूँ । जिन दिव्यांग भाई बहनों को इस भयंकर ठण्ड में बचने के लिए कम्बलों की आवश्यकता थी उन्हें कम्बल देते हुए मुझे ख़ुशी ही नही आत्म संतुष्टि मिल रही है । कम्बल वितरण के दौरान सांसद ने कहा कि दिव्यांग जनों तक मदद पहुचाने में विकलांग जन कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष परशुराम रावत द्वारा जो सहयोग किया गया है उन्हें हम धन्यवाद देते है । वही कम्बल पाने वाले दिव्यांग जनों ने कम्बल पाकर ख़ुशी से सांसद को प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर रतनेश कुमार , मो० अतहर , आमिर अली , श्रीश रावत, प्रदीप रावत, आशुतोष अवस्थी, राहुल कुमार, अन्तरिक्ष रावत व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।