अर्थशास्त्र का प्रतिष्ठित प्रो.जे.के. मेहता पुरस्कार बिम्टेक के प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्र विभाग के पुरा छात्र प्रो. श्री प्रकाश को दिया गया।

प्रयागराजअर्थशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 7 वां पुरा छात्र सम्मेलन शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। पुरा छात्र सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद पुरा छात्रों ने अपने समय के बीते हुए खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया एवं सबको अपनी अपनी यादों खोने को विवश कर दिया। अपने विभाग में पहुँचने पर पूरा छात्र भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र का प्रतिष्ठित प्रो. जे. के. मेहता पुरस्कार बिम्टेक के प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्र विभाग के पुरा छात्र प्रो. श्री प्रकाश को दिया गया। सम्मेलन में ही विभाग के 1986 बैच द्वारा प्रायोजित मेरिट -कम-मीन्स स्कॉलरशिप एम.ए. प्रथम वर्ष (2018-19 सत्र)के घनश्याम तिवारी को, प्रो. पी.सी. जैन मेरिटोरियस अवॉर्ड एम. ए. प्रवेश परीक्षा(2019) में अर्थशास्त्र विषय में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले अभिषेक कुमार सिंह को दिया गया जबकि इसी वर्ष से प्रारम्भ किये गए प्रो. अमरेंद्र कुमार सिंह स्मृति पुरस्कार एम. ए. प्रथम वर्ष (2018-19 सत्र) में बालिका वर्ग की टॉपर कु. सविता को दिया गया।इसके साथ ही आई.ई.एस. में 5 वीं रैंक के साथ चयनित सुमेधा पाण्डेय एवं उच्चतर शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में अर्थशास्त्र विषय मे सर्वोच्च अंक के साथ चयनित तरुण कुमार उपाध्याय के साथ-साथ पिछले वर्ष में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा उच्च पदों पर चयनित छात्रों को भी सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ग्रुप फ़ोटोग्राफी एवं लंच के बाद सभी पुरा छात्र संगम भ्रमण किये एवं मेला क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम भी किया। जहाँ पर अर्थशास्त्र विभाग के शोधछात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। अगले वर्ष फिर से मिलने के वादे के साथ सम्मेलन का समापन हुआ। 
इसके पूर्व पुराछात्र कार्य परिषद की बैठक में सभी पुरा छात्रों 2 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कराने का निर्णय लिया। कार्यक्रम का संचालन जे.वी. वैजंती ने किया। उक्त कार्यक्रम में प्रो. अल्का अग्रवाल, प्रो. श्री प्रकाश, डॉ. नीरज शुक्ल, डॉ. विनीत श्रीवास्तव, श्री सुधांशु तिवारी, श्री शिशिर संदीपन, श्री मनोज त्रिपाठी, डॉ. सृष्टि पुरवार, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. अनूप कुमार सिंह, डॉ. धर्मनाथ उराँव, डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. स्वाति जैन, डॉ. दीपशिखा, डॉ. दिनेश यादव, प्रबल द्विवेदी के अलावा भारी संख्या में पुरा छात्र, अध्यापक, शोधछात्र एवं विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image