अदालत में मां-बाप और बहन के हत्यारोपी ने खुद को गोली मारी,

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में हुए गोलीकांड के बाद भी पुलिस ने सबक नहीं लिया है। अब मैनपुरी के अपर जिला जज की अदालत में दुस्साहिक वारदात हुई है। सोमवार को भरी अदालत में गोली चलने से सनसनी फैल गई। घटना सोमवार दोपहर को उस वक्त हुई, जब तिहरे हत्याकांड के आरोपी को अपर जिला जज की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था। वो अदालत में ही था, तभी अचानक गोली चली, जो उसके पैर में लगी। इससे हत्यारोपी घायल हो गया। वहीं गोली चलने से अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल हत्यारोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 



सात साल से जेल में बंद है आरोपी


एसपी अजय कुमार के अनुसार थाना करहल क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी मनीष कुमार तिहरे हत्याकांड में सात साल से जेल में बंद है। उस पर सौतेली मां, पिता और बहन की हत्या का आरोप है। आरोपी को पेशी पर लाया गया था। 
सुनवाई के बाद जब अपर जिला जज चैंबर में चले गए, तभी हत्यारोपी ने खुद को गोली मार ली। उसके पैर में गोली लगी है। एसपी ने कहा कि उसके पास तमंचा कहां से आया है, इसकी जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।