अदालत में मां-बाप और बहन के हत्यारोपी ने खुद को गोली मारी,

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में हुए गोलीकांड के बाद भी पुलिस ने सबक नहीं लिया है। अब मैनपुरी के अपर जिला जज की अदालत में दुस्साहिक वारदात हुई है। सोमवार को भरी अदालत में गोली चलने से सनसनी फैल गई। घटना सोमवार दोपहर को उस वक्त हुई, जब तिहरे हत्याकांड के आरोपी को अपर जिला जज की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था। वो अदालत में ही था, तभी अचानक गोली चली, जो उसके पैर में लगी। इससे हत्यारोपी घायल हो गया। वहीं गोली चलने से अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल हत्यारोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 



सात साल से जेल में बंद है आरोपी


एसपी अजय कुमार के अनुसार थाना करहल क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी मनीष कुमार तिहरे हत्याकांड में सात साल से जेल में बंद है। उस पर सौतेली मां, पिता और बहन की हत्या का आरोप है। आरोपी को पेशी पर लाया गया था। 
सुनवाई के बाद जब अपर जिला जज चैंबर में चले गए, तभी हत्यारोपी ने खुद को गोली मार ली। उसके पैर में गोली लगी है। एसपी ने कहा कि उसके पास तमंचा कहां से आया है, इसकी जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image