55वीं जूनियर आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स नेशनल चैम्पियनशिप प्रारम्भ

 प्रयागराज,खेलगाँव पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय ‘55वीं जूनियर आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स नेशनल चैम्पियनशिप 2020 के प्रथम दिन पुरूष आर्टिस्टिक्स जिमनास्टिक्स, महिला आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स तथा बालिका वर्ग की रिदमिक जिमनास्टिक्स प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग प्रदेशों से लगभग 400 से अधिक जिमनास्ट भाग 
ले रहें हैं। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति खेलगाँव पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गयी। जिनमें ब्रेथलेस तथा चक दे इण्डिया ने सभी अतिथियों का ध्यान आकर्शित किया।
55वीं जूनियर आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स नेषनल चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में विद्यालय के चेयरमैन,डॉ0 यू0 के0 मिश्रा ने सभी जिमनास्टों को शुभकामना देते हुये जिमनास्टिक्स के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में अनुशासन बनाये रखने की सीख दी। चैम्पियनशि के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के चेयरमैन, डॉ0 यू0 के0 मिश्रा की उपलब्धियों को सराहते हुये सभी जिमनास्टों को उनके पद चिह्नों पर चलकर भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया।यह प्रतियोगिताअंतर्राष्ट्रीय  जिमनास्टिक्स संघ (एफ.आई.जी.) तथा भारतीय जिमनास्टिक्स संघ (जी.एफ.आई.) तथा खेलगाँव पब्लिक स्कूल द्वारा निर्धारित कुछ विशेष नियमों के अन्तर्गत करायी जा रही है। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के जिमनास्टिक्स निर्णायक (जज) हैं।अनुशासन लक्ष्य प्राप्ति का एक साधन ही नहीं बल्कि अनिवार्य शर्त है। अनुशासन से ही हम अपने वांछित सफलता प्राप्त कर सकते है और जीवन को एक सुनिश्चित आयाम दे सकते है। उक्त बातें डॉ0 एस0 शान्तिकुमार, सेक्रेटरी, जिमनास्टिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये कही। डॉ0 एस. शान्तिकुमार खेलगाँव पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय 55वीं जूनियर आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स नेशनल चैम्पियनशिप के 
उद्घाटन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।इसके पहले प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सेक्रेटरी, जिमनास्टिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया, डॉ0 एस. शान्ति कुमार एवं विशिष्ट अतिथि चार्टेड एकाउटेण्ट दिलीप कुमार दास सहित जिमनास्टिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के कई पदाधिकारी, विद्यालय के चेयरमैन, डॉ0 यू0 के0 मिश्रा, प्रथम महिला श्रीमती विजया  मिश्रा, वाइस चेयरमैन, अनिल मिश्र तथा विद्यालय के निदेशक, डॉ0 आर0 सी0 श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर 
प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।