23 वें श्राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक

लखनऊ 03 जनवरी 2020,    आगामी 12 जनवरी से 16 जनवरी के मध्य आयोजित होने वाले 23 वें श्राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक नेहरु युवा केन्द्र संगठन के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल ए०के०सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उन्होंने आयोजकों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए महोत्सव के दौरान सम्पन्न होने वाली विभिन्न गतिविधियों से संबंधित महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सम्बंधित नोडल अधिकारियों को सौंपीं एवं प्रगति की समीक्षा की।
श्री ए के सिंह महोत्सव के उद्घाटन के दौरान की तैयारियों सहित युवा कृति, फ़ूड फ़ेस्टिवल, साहसिक कैम्प आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित नोडल अधिकारियों को समर्पित भाव से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
इस बैठक में नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय के निदेशक वीरेंद्र खत्री, राज्य निदेशक उत्तर प्रदेश मनोज समाधिया, राज्य निदेशक राजस्थान डा० भुवनेश जैन, उपनिदेशक संजय सिंह, अनिल चतुर्वेदी, ज़िला युवा समन्वयक, युवा कल्याण विभाग एवं सूचना विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस बार के युवा महोत्सव के दौरान, विभिन्न आयोजन युवाओं की सहभागिता से लखनऊ के श्इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान सहित अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम ;इकाना स्टेडियम रूमी दरवाजा एवं अन्य स्थानों पर आयोजित किया जाएगा


Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
चारबाग की सेकेंड एंट्री पर बनेगा भव्य आरक्षण केंद्र, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं