लखनऊ 03 जनवरी 2020, आगामी 12 जनवरी से 16 जनवरी के मध्य आयोजित होने वाले 23 वें श्राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक नेहरु युवा केन्द्र संगठन के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल ए०के०सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उन्होंने आयोजकों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए महोत्सव के दौरान सम्पन्न होने वाली विभिन्न गतिविधियों से संबंधित महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सम्बंधित नोडल अधिकारियों को सौंपीं एवं प्रगति की समीक्षा की।
श्री ए के सिंह महोत्सव के उद्घाटन के दौरान की तैयारियों सहित युवा कृति, फ़ूड फ़ेस्टिवल, साहसिक कैम्प आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित नोडल अधिकारियों को समर्पित भाव से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
इस बैठक में नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय के निदेशक वीरेंद्र खत्री, राज्य निदेशक उत्तर प्रदेश मनोज समाधिया, राज्य निदेशक राजस्थान डा० भुवनेश जैन, उपनिदेशक संजय सिंह, अनिल चतुर्वेदी, ज़िला युवा समन्वयक, युवा कल्याण विभाग एवं सूचना विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस बार के युवा महोत्सव के दौरान, विभिन्न आयोजन युवाओं की सहभागिता से लखनऊ के श्इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान सहित अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम ;इकाना स्टेडियम रूमी दरवाजा एवं अन्य स्थानों पर आयोजित किया जाएगा
23 वें श्राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक