यात्री मौजूद, टीटीई ने दूसरे को दे दी सीट, रेल मंत्री तक पहुंची शिकायत

 


नीलांचल एक्सप्रेस में टीटीई के कारनामे से महिला यात्री को परेशान होना पड़ा। अपनी सीट छोड़कर बहन के पास बैठी महिला यात्री की सीट टीटीई ने दूसरे को एलाट कर दी। कुछ देर बाद जब महिला अपनी सीट पर सोने के लिए पहुंची तो दूसरे यात्री को सीट पर पाकर चौंक गई। काफी कहासुनी हुई
इसके बाद उसे दूसरी सीट यात्रा के लिए दी गई। मामले की शिकायत रेलमंत्री से की गई है। ट्रेन संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस से अलीगंज निवासी राजकुमार वर्मा गत 22 दिसंबर को बेटी सौम्या, भांजी व अन्य रिश्तेदारों के साथ लखनऊ से भुवनेश्वर जा रहे थे।

मामले की जांच के बाद कार्रवाई होनी तय


उनकी बेटी सौम्या को थर्ड एसी बोगी बी-2 में 17 नंबर सीट मिली थी, उनके पास बोगी में ही अन्य सीटें भी थीं। उन्होंने बताया कि बेटी सौम्या भांजी की सीट पर बैठी बातें कर रही थी। इस बीच ट्रेन के वाराणसी पहुंचने पर टीटीई ने सीट दूसरे यात्री को एलाट कर दी।
रात में जब सौम्या अपनी सीट पर सोने के लिए गई तो वहां एक यात्री लेटा हुआ था। उसने टीटीई द्वारा सीट एलाट किए जाने की बात कही। इस पर कहासुनी शुरू हुई तो एक टीटीई मौके पर पहुंचा और पूरा मामला समझा।
राजकुमार ने बताया कि टीटीई ने मामला सुलझाने के लिए थर्ड एसी बोगी बी-2 में ही 55 नंबर सीट बेटी को दी। इसके बाद सफर पूरा हुआ। सोमवार को भुवनेश्वर से लौटने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत रेलमंत्री से की। मामले की जांच के बाद कार्रवाई होनी तय है।



Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image