यात्री मौजूद, टीटीई ने दूसरे को दे दी सीट, रेल मंत्री तक पहुंची शिकायत

 


नीलांचल एक्सप्रेस में टीटीई के कारनामे से महिला यात्री को परेशान होना पड़ा। अपनी सीट छोड़कर बहन के पास बैठी महिला यात्री की सीट टीटीई ने दूसरे को एलाट कर दी। कुछ देर बाद जब महिला अपनी सीट पर सोने के लिए पहुंची तो दूसरे यात्री को सीट पर पाकर चौंक गई। काफी कहासुनी हुई
इसके बाद उसे दूसरी सीट यात्रा के लिए दी गई। मामले की शिकायत रेलमंत्री से की गई है। ट्रेन संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस से अलीगंज निवासी राजकुमार वर्मा गत 22 दिसंबर को बेटी सौम्या, भांजी व अन्य रिश्तेदारों के साथ लखनऊ से भुवनेश्वर जा रहे थे।

मामले की जांच के बाद कार्रवाई होनी तय


उनकी बेटी सौम्या को थर्ड एसी बोगी बी-2 में 17 नंबर सीट मिली थी, उनके पास बोगी में ही अन्य सीटें भी थीं। उन्होंने बताया कि बेटी सौम्या भांजी की सीट पर बैठी बातें कर रही थी। इस बीच ट्रेन के वाराणसी पहुंचने पर टीटीई ने सीट दूसरे यात्री को एलाट कर दी।
रात में जब सौम्या अपनी सीट पर सोने के लिए गई तो वहां एक यात्री लेटा हुआ था। उसने टीटीई द्वारा सीट एलाट किए जाने की बात कही। इस पर कहासुनी शुरू हुई तो एक टीटीई मौके पर पहुंचा और पूरा मामला समझा।
राजकुमार ने बताया कि टीटीई ने मामला सुलझाने के लिए थर्ड एसी बोगी बी-2 में ही 55 नंबर सीट बेटी को दी। इसके बाद सफर पूरा हुआ। सोमवार को भुवनेश्वर से लौटने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत रेलमंत्री से की। मामले की जांच के बाद कार्रवाई होनी तय है।



Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image