फिरोज ने संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय छोड़ा, कला संकाय में देंगे सेवा

बीएचयू संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय(एसवीडीवी) में नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फिरोज खान ने सोमवार देर शाम अपना पद छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दिन में उन्हें बीएचयू प्रशासन की ओर से कला संकाय के संस्कृत विभाग और आयुर्वेद संकाय के संहिता एवं संस्कृत विभाग के नियुक्ति पत्र दिए गए।



डॉ. फिरोज ने आयुर्वेद के बजाय कला संकाय के संस्कृत विभाग में सेवा देने का निर्णय लिया है। एसवीडीवी में डॉ. फिरोज की नियुक्ति के बाद विरोध में सात नवंबर से छात्रों का एक वर्ग आंदोलनरत रहा।
सूत्रों के अनुसार डॉ. फिरोज के एसवीडीवी से इस्तीफे की जानकारी संकाय के शिक्षकों को देर शाम मिली जब संकाय के कुछ शिक्षक कुलपति से मिलने उनके आवास पर गए थे। अब कला संकाय के संस्कृत विभाग में ही डॉ. फिरोज अपनी सेवाएं देंगे। हालांकि इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।



परीक्षा टली
उधर, बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय(एसवीडीवी) में डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार को प्रशासन एसवीडीवी में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को टाल दिया। ये परीक्षाएं मंगलवार से होनी थीं।
बीएचयू प्रशासन को ये सेमेस्टर परीक्षाएं दूसरी बार टालनी पड़ी हैं। इससे पहले संकाय की सेमेस्टर परीक्षा 5 दिसंबर से होनी थी, लेकिन छात्रों के विरोध को देखते हुए 29 नवंबर को परीक्षा टालते हुए प्रशासन ने 10 दिसंबर से परीक्षा कराने के लिए नया टाइम टेबल जारी किया था। लेकिन सोमवार को प्रशासन ने छात्रों के प्रदर्शन की वजह से एक बार फिर से अगले आदेश तक परीक्षा टालनी पड़ी।




Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण