<no title>नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो विस्तार को मिली हरी झंडी, 2022 तक पूरा होगा काम

उत्तर प्रदेश के शहरों में लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मुहैया कराने की कड़ी में सरकार ने अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो विस्तार के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी  है। इस परियोजना पर करीब 3800 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


नोएडा मेट्रो ने इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध करा दिया था, जिसे मंगलवार को हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है।
प्रस्ताव के मुताबिक दोनों शहरों के बीच करीब 15 किमी की दूरी में मेट्रो विस्तार किया जाना है। इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2022 तक पूरा करने की योजना है। प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब डीपीआर तैयार करने का काम शुरू हो जाएगा। 
नोएडा में संचालित हो रही मेट्रो रेल सेवा के विस्तारीकरण और संचालन का काम नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ही करेगा। औद्योगिक विकास विभाग के उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि इस मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में दोनों शहरों के बीच 15 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे। पहले चरण में करीब 9 किमी. तथा दूसरे चरण में 6 किमी. में ट्रैक बिछेगा।

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण