नए साल के स्वागत में हुड़दंग करना पड़ेगा महंगा, पुलिस प्रशासन ने जारी किए निर्देश

 


नए साल के स्वागत में लखनऊ में हुड़दंग करना महंगा पड़ेगा। 31 दिसंबर की रात 12.30 बजे के बाद सड़क पर हुल्लड़बाजी और होटलों में डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई होगी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि तय समय बाद भी जिन होटलों व क्लबाें में गाने बजते सुनाई दें, उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आयोजक पर भी कार्रवाई होगी। इससे पहले मंगलवार शाम पांच से रात 1 बजे तक पुलिस टीम लगातार सड़कों पर गश्त करती रहेगी
1090 चौराहे पर खुला पुलिस कंट्रोल रूम
नए साल के  जश्न के दौरान हुड़दंगियों से निपटने को वीमेन पावर लाइन (1090) चौराहे पर अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है। सोमवार देर शाम एसएसपी ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने वहां लगे वायरलेस सेट से संदेश भी प्रसारित किया।
मौके पर एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत, सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर हजरतगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा, गौतमपल्ली सत्यप्रकाश, जियामऊ चौकी प्रभारी विनोद यादव, डालीबाग चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह थे।


मॉल व होटलों में बढ़ी चेकिंग


नए साल के होने वाले आयोजन को देखते हुए पुलिस ने सोमवार देर रात मॉल, होटलों, रेलवे व बस स्टेशनों पर चेकिंग की। इससे पहले क्षेत्राधिकारी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने थाने में प्रभारी निरीक्षक, अतिरिक्त निरीक्षक, चौकी प्रभारियों की बैठक ली।
उन्होंने कार्यक्रम की सूची और आने वाले लोगों की संख्या, आयोजक का नाम व पता दर्ज कराने का निर्देश दिया। सीओ गोमतीनगर संतोष कुमार सिंह ने विभूतिखंड, गोमतीनगर व चिनहट थाने में बैठक ली। देर रात सीओ गोमतीनगर व इंस्पेक्टर विभूतिखंड राजीव द्विवेदी ने मॉल व होटलों की चेकिंग की।
सीओ कृष्णानगर अमित कुमार राय, इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने मॉल व होटलों की चेकिंग की। सीओ कैसरबाग संजीव सिन्हा ने इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के साथ चारबाग स्टेशन के आसपास होटलों की चेकिंग की। वहीं एसएसपी ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व स्टंटबाजों को पकड़ने के लिए कहा है।