महामहोपाध्याय संत कबि बाबा बैजनाथ द्वारा स्थापित रामलीला महोत्सव

बाराबंकी, 30 दिसम्बर। महामहोपाध्याय संत कबि बाबा बैजनाथ द्वारा स्थापित रामलीला महोत्सव के 159 वें वर्ष पर आयोजित मानपुर महोत्सव में द्वितीय दिवस सुबह  हरियाली विषय पर निबंध,स्लोगन, चित्रकला भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला समिति द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्रीमान प्रदीप सारंग ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना संचालक ने कहा पृथ्वी पर हरियाली बढ़ाने का कार्य हर एक जिम्मेदार नागरिक को करना चाहिए विशिष्ट अतिथि के रूप श्रीमान रजत बहादुर वर्मा ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना संचालक सदस्य ने दी प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन मान सिंह वर्मा ने किया कार्यक्रम के वृजकिशोर वर्मा मनीष कुमार, सुभाष चन्द्र, अवनीश वर्मा, शिव मोहन वर्मा,प्रिंश वर्मा, रितेश वर्मा,अनुराग,ज्य़ोति,सुधीर,पारुल, अंजलि इत्यादि रहें वहीं संध्या सत्र मे का रामलीला के द्वितीय दिवस आरंभ में भगवान विष्णु की आरती वंदन से किया गया तत्पश्चात ग्रामीण कलाकारों के द्वारा अहिल्या उद्धार गंगा अवतरण व मिथिला नगर भ्रमण और मिथिला बाजार में  दूध वाला, चूड़ी वाला ,बैद्य जी ,सब्जी वाला, धोबी ,जादूगर, घसियारा, फूल वाला ,पागल भिखारी, फेरी वाला, चने वाला, मालपुआ वाला, काने पान भंडार वाला ,फकीर जैसे दृश्यों को देखने के लिए महोत्सव में काफी ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी इन दृश्यों को देखने के लिए क्षेत्रीय गांव रिश्तेदारों व अन्य लोगों उत्सुकतापूर्वक उपस्थित हुए महोत्सव में सभी दुकानदारों को निशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाती हैं इस महोत्सव का आयोजन मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया तथा बृजकिशोर वर्मा, युवक मंगल दल मानपुर अध्यक्ष मानसिंह वर्मा ,, देवेंद्र वर्मा ,रामसुफल रितेश, प्रिंस व समस्त गांव वालों का महत्वपूर्ण सहयोग  रहा ।