बाराबंकी, 30 दिसम्बर। महामहोपाध्याय संत कबि बाबा बैजनाथ द्वारा स्थापित रामलीला महोत्सव के 159 वें वर्ष पर आयोजित मानपुर महोत्सव में द्वितीय दिवस सुबह हरियाली विषय पर निबंध,स्लोगन, चित्रकला भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला समिति द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्रीमान प्रदीप सारंग ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना संचालक ने कहा पृथ्वी पर हरियाली बढ़ाने का कार्य हर एक जिम्मेदार नागरिक को करना चाहिए विशिष्ट अतिथि के रूप श्रीमान रजत बहादुर वर्मा ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना संचालक सदस्य ने दी प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन मान सिंह वर्मा ने किया कार्यक्रम के वृजकिशोर वर्मा मनीष कुमार, सुभाष चन्द्र, अवनीश वर्मा, शिव मोहन वर्मा,प्रिंश वर्मा, रितेश वर्मा,अनुराग,ज्य़ोति,सुधीर,पा
महामहोपाध्याय संत कबि बाबा बैजनाथ द्वारा स्थापित रामलीला महोत्सव