प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने इसे बहुमूल्य बना दिया है। हाल ये है कि सब्जी की दुकानों से प्याज चोरी होने लगा है। राजधानी लखनऊ के मवइया सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले वीरेंद्र कुमार साहू की दुकान से लोहे की जाली में बंद तीन बोरी प्याज चोरी हो गया है। जिसकी शिकायत करते हुए उन्होंने आलमबाग कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
सब्जी विक्रेता वीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि वह हर रोज की तरह आठ दिसंबर को भी आलू व प्याज बोरे में भरकर उसे लोहे की जाली में बंद कर घर चले गए थे। नौ दिसंबर को जब वह सुबह दुकान खोलने आए तो दुकान से तीन बोरी प्याज और दो बोरी लहसुन कोई ताला तोड़कर चुरा ले गया।
सब्जी विक्रेता ने एफआईआर लिखाने के लिए तहरीर देकर चोरी हुए सामान की वापसी करवाने का अनुरोध किया है।
सब्जी विक्रेता ने एफआईआर लिखाने के लिए तहरीर देकर चोरी हुए सामान की वापसी करवाने का अनुरोध किया है।