लखनऊ यूनिवर्सिटीः एमसीए की परीक्षाएं सात से, यहां देखें पूरी डिटेल
 

लखनऊ विश्वविद्यालय में एमसीए पहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिवाइज शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार एमसीए पहले सेमेस्टर एमसीए 101 की परीक्षा 8 जनवरी, एमसीए 102 की 10 जनवरी, एमसीए 103 की 15 जनवरी, एमसीए 104 की 17 जनवरी व एमसीए 105 की 20 जनवरी को आयोजित होगी।
एमसीए तीसरे सेमेस्टर में एमसीए 301 की परीक्षा 7 जनवरी, एमसीए 302 की 9 जनवरी, एमसीए 303 की 11 जनवरी को, एमसीए 304 की 16 जनवरी को, एमसीए 305 की 18 जनवरी को आयोजित होगी। एमसीए पांचवें सेमेस्टर में एमसीए 501 की परीक्षा 8 जनवरी को, एमसीए 502 की 10 जनवरी को, एमसीए 503 की 15 जनवरी को, एमसीए 504 की 17 जनवरी को, एमसीए 5 इलेक्टिव की 20 जनवरी को आयोजित होगी।

सांख्यिकी की प्रयोगात्मक परीक्षा 


लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग में एमए-एमएससी की सांख्यिकी की प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव पांडेय के अनुसार एमए-एमएससी सांख्यिकी पहले व तीसरे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 24 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित थीं। जबकि बायो स्टेटिक्स की एमए-एमएससी पहले व तीसरे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 23-24 दिसंबर को प्रस्तावित थीं। परीक्षा की नई तिथियां 7 जनवरी को बाद घोषित की जाएंगी।
बीसीए की प्रयोगात्मक परीक्षा कल
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की बीसीए पांचवें सेमेस्टर ओल्ड सिलेबस की 23 दिसंबर को स्थगित प्रयोगात्मक परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस विभाग के अनुसार परीक्षा सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।