जिला सूचना कार्यालय लखनऊ


लखनऊ- 02 दिसम्बर 2019, सं0आ0 उद्योग/उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ ने बताया कि दिनंाक 08.12.2019 से 15.12.2019 के मध्य 8 कैण्ट रोड़ कैसरबाग लखनऊ स्थित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ के कैम्पस मे हस्तशिल्प सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। हस्तशिल्प सप्ताह में जनपद लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हस्तशिल्पियों को राज्य सरकार, भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे ंमें जानकारी प्रदान करने, विशेषज्ञ डिजाइनरों के माध्यम से शिल्प क्षेत्र में डिजाइनों की महत्ता के संदर्भ में जानकारी प्रदान करने व विभिन्न ट्रेडों के शिल्पियों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित कर 10 उत्कृष्ट हस्तशिल्पियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
दिनंाक 08.12.2019 को उद्घाटन 12ः00 बजे अपरान्ह, दिनंाक 09.12.2019 को जरी जरदोजी/आर्टीफिशियल ज्वैलरी, दिनंाक 10.12.2019 को चिकनकारी/चटापटी, दिनंाक 11.12.2019 बोन कार्विंग, दिनंाक 12.12.2019 को ब्लाक प्रिटिंग/बाटिक प्रिटिंग, दिनंाक 13.12.2019 को टेराकोटा/टाई एण्ड डाई, दिनंाक 14.12.2019़ को जरी जरदोजी, दिनंाक 15.12.2019 समापन कार्यक्रम आयोजित होगें।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image