जवानी में खून देंगे, बुढ़ापे में पेंशन लेंगे"

महा रक्तदान 7 दिसंबर 2019


    एकमात्र मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के जनपद इकाई प्रयागराज के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक बालसन चौराहा पर जिला संरक्षक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा  कि एकमात्र मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहीद डॉ राम आशीष सिंह जी के तृतीय पुण्य तिथि व सशस्त्र सेना झंडा दिवस 07 दिसम्बर 2019 को समय पूर्वाह्न 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक के० पी० इण्टर कॉलेज, प्रयागराज में आयोजित रक्तदान शिविर में जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया जाएगा । उन्होंने जनपद में कार्यरत ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों से रक्तदान करने की अपील की ।  प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जिला संगठन मंत्री श्री अशोक कनौजिया जी को जिला संयोजक / अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किये जाने पर प्रदेश नेतृत्व के निर्णय का सर्वसम्मति से स्वागत किया गया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया ।


 प्रदेश प्रवक्ता श्री उपेन्द्र वर्मा ने कहा कि जब देश के लिए कुर्बानी देने वाले अर्द्धसैनिक बलों की पेंशन खत्म तो देश के नेताओं को पेंशन क्यों ? पुरानी पेंशन को खत्म करके सरकार द्वारा शिक्षकों कर्मचारियों के जीवन को अंधकारमय बना दिया गया है । जब पी०एफ० का पैसा सुरक्षित नहीं है तो एन०पी०एस० का पैसा कैसे सुरक्षित रहेगा ? आने वाले समय में एन०पी०एस० सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा  ।


 बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमल सिंह द्वारा किया गया 
  इस अवसर पर सुधीर गुप्ता, राकेश यादव, गिरीश तिवारी, अरुण कुमार, नरेन्द्र बहादुर सिंह, अजय विश्वकर्मा, कमलेश सिंह, आशीष गुप्ता, सचिन रावत, दिनेश यादव, प्रकाश चंद्र जायसवाल, विरेन्द्र कुमार,  अनुराग पाण्डेय, अमृतलाल गुप्ता,  मिथिलेश मौर्या,  जितेन्द्र कुमार, दिनेश सिंह, सन्दीप कुशवाहा, पुष्पराज सिंह, जितेन्द्र कुमार शर्मा, आर० के ० यादव, सुरेश यादव, रोहित सोनकर, अरुण कुमार पटेल, तेज बहादुर सिंह, शैय्यद मो० दानिश, रत्नेश सिंह, पवन कुमार सिंह, पवन कुमार मिश्र,  संजय कुमार पटेल, शिवशरण यादव, सुरेश यादव, सुभाष चन्द्र, उदय सिंह, श्रीमती विमिलेश सिंह, महेंद्र सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे