गरीबी से तंग छह बच्चों की मां बोली- अब नहीं पाल सकती, एक बच्चा खा चुका है कीचड़

गरीबी से परेशान छह बच्चों की एक मां के बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को पत्र लिखकर अपने चार बच्चों का भरण पोषण करने में असमर्थता जताने का मामला सामने आया है। इस मां ने अपने पत्र में कहा है कि उनके बच्चों में एक ने भूख के चलते कीचड़ तक खा लिया था।


जानकारी के अनुसार इस पत्र के मिलने के बाद समिति ने चारों बच्चों के पालन पोषण की सोमवार को स्वयं जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया है। महिला ने पत्र में लिखा था कि उसका पति नशा करता है और वे अपने बच्चों को भोजन मुहैया कराने में असमर्थ हैं।
उसने यह भी कहा था कि एक बार एक बच्चे ने भूख के कारण कीचड़ खा लिया था। पत्र मिलने के बाद सीडब्ल्यूसी के सदस्य परिवार के अस्थायी घर पहुंचे और बच्चों का संरक्षण अपने हाथ में ले लिया।