बाराबंकी /पश्चिम बंगाल (कोलकाता )के हावड़ा मे आयोजित चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करने वाली बाराबंकी टीम का शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही की अगुवाई मे बाराबंकी बस स्टाप, पटेल चौराहा पर देर स्वागत किया गया और टीम की खिलाड़ियों एवं कोच मोहम्मद राकिब का फूल मालाओं से स्वागत किया गया एवं बधाई दे कर ओलम्पिक मे भाग लेने की कामनाये की
इस चौथे अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप कोलकाता (हावड़ा )मे भाग लेने वाने पूनम मिश्रा प्राची यादव, नेहा वर्मा, सक्क्षी वर्मा, प्रशांत कुमार,रजिता गौतम,
जिसमे पूनम मिश्रा ने सिल्वर मेडल प्राची यादव सिल्वर मेडल नेहा वर्मा ने ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया
टीम कोच मोहम्मद राकिब ने बताया कि प्रतियोगिता मे भारत के अंदर ताइक्वॉन्डो के संस्थापक जिम्मी आर जगतियानी ने घोषणा किया क़ि जो खिलाड़ी गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया है उनको 2020 मे ओलिम्पिक खेलने का अवसर दिया जायेगा
इस अवसर पर शिवसेना वरिष्ठ जिला उप प्रमुख पंडित संजय शर्मा, जिला उप प्रमुख आलोक बाल्मीकि, अजय गुप्ता , भवानी सेना जिला प्रमुख मीरा श्रीवास्तव, बंकी ब्लॉक प्रमुख शिवसेना प्रेम प्रकाश सिंह, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख संस्कार श्रीवास्तव एवं गणमान्य नागरिको ने उपस्थित होकर टीम खिलाड़ियों का स्वागत एवं उत्साह वर्धन किया
चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करने वाली बाराबंकी टीम